Sauda Khara Khara Lyrics in Hind
Sauda Khara Khara Lyrics in Hind. गुड न्यूज एक आगामी भारतीय हिंदी-भाषा की कॉमेडी फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ, और कियारा आडवाणी द्वारा अभिनीत दो जोड़ों की कोशिश की जाती है। फिल्म का निर्देशन राज राज मेहता ने किया है और करण जौहर, अपूर्व मेहता, हिरो यश जौहर, शशांक खेतान और अरुणा भाटिया ने अपने-अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स के तहत निर्माण किया है।
यह 27 दिसंबर 2019 को भारत में नाटकीय रूप से रिलीज़ होने वाली है
यह 27 दिसंबर 2019 को भारत में नाटकीय रूप से रिलीज़ होने वाली है
Song: Sauda Khara Khara
Film: Good Newwz
Singers: Diljit Dosanjh, Sukhbir, Dhwani Bhanushali
Lyricist: Kumar, Sukhbir
Music Director: Lijo George-DJ Chetas, Sukhbir
Sauda Khara Khara Lyrics in Hind
हो लो जी सारे सुनो सुनो
स्टार्ट हो लग्गे
तुम्बी दा ढोल दे नाल इश्क नॉन स्टॉप
येह
slow it down
हो इक तेरे संग यारा अख लड़ने लगी
अख लड़ लड़ के आगे बढ़ने लगी
इक तेरे संग यारा अख लड़ने लगी
अख लड़ लड़ के आगे बढ़ने लगी
हो तेरे दिल के इशारे यह तो पढने लगी
अख लड़ लड़ के आगे बढ़ने लगी
हो मुंडा जिद पे अड़ा
हो तेरे पीछे पड़ा
हो मुंडा जिद पे अड़ा
तेरे पीछे पड़ा
मेरे नाल कर ले जरा..
दिल देना दिल लेना
दिल देना दिल लेना
है सौदा..
है सौदा..
है सौदा खरा खरा
है सौदा खरा खरा
है सौदा खरा खरा
है सौदा खरा खरा..
अव्व
ow my god
तुझे लगता ख़राब
मुझे लगता बुरा
सौदा इश्के दा जो है तेरा आ आ..
एवें सेट तू ना हो
परे हट let me go
spoil कर ना तू मूड मेरा आ आ..
हो दिल को तूने छुआ
ही जट सेंटी हुआ
हो दिल को तूने छुआ
जट सेंटी हुआ
मेरे नाल कर ले जरा..
दिल देना दिल लेना
दिल देना दिल लेना
है सौदा..
है सौदा..
है सौदा खरा खरा
है सौदा खरा खरा
है सौदा खरा खरा
है सौदा खरा खरा..
चक दे..
है सौदा खरा खरा
है सौदा खरा खरा
है सौदा खरा खरा
है सौदा खरा खरा
All lyrics of Film: Good Newwz
Comments
Post a Comment