Maana Dil Lyrics in Hind |Movie: Good News

Maana Dil Lyrics in Hind. गुड न्यूज एक आगामी भारतीय हिंदी-भाषा की कॉमेडी फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ, और कियारा आडवाणी द्वारा अभिनीत दो जोड़ों की कोशिश की जाती है। फिल्म का निर्देशन राज राज मेहता ने किया है और करण जौहर, अपूर्व मेहता, हिरो यश जौहर, शशांक खेतान और अरुणा भाटिया ने अपने-अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स के तहत निर्माण किया है।
यह 27 दिसंबर 2019 को भारत में नाटकीय रूप से रिलीज़ होने वाली है

Song: maana Dil
Movie: Good News
Singer: B. Prak
Lyricist: Rashmi Virag
Music Director: Tanishq Bagchi

Maana Dil Lyrics in Hind

रूठे रूठे से सवेरे
जागे जागे हैं अँधेरे
रूठे रूठे से सवेरे
जागे जागे हैं अँधेरे
लहरों को किनारे मिल जायेंगे सारे
पास हैं जो लगता है दूर

के माना दिल दा ही मेरा है कसूर
ऐसे कोई वि ना होवे मजबूर
माना दिल दा ही मेरा है कसूर
ऐसे कोई वि ना होवे मजबूर

खोया है जो वो मिल जायेगा
टुटा है जो वो जुड़ जायेगा
तेरा मेरा ये सफ़र
जाने ले आया किधर
ख्वाब देखे थे जो
हो गए हैं चूर

के माना दिल दा ही मेरा है कसूर
ऐसे कोई वि ना होवे मजबूर
माना दिल दा ही मेरा है कसूर
ऐसे कोई वि ना होवे मजबूर

हम्म..

Comments